जमशेदपुर: टाटा कांड्रा राेड पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के केपीएस स्कूल के पास शनिवार की देर रात तेज रफ्तार बाईक (Tata Kandra Road Accident) स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराई। इसमें बाइक सवार दो युवकों की माैके मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। जिन युवकाें की माैत हुई है उसमें गम्हरिया के बोलायडीह में रहने वाले युवक राहुल कारुआ (18) व सोनू मुंडा (19) शामिल हैं। जबकि गणेश लोहार (20) को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया। टीएमएच जाने से पूर्व ही सोनू मुंडा की भी मौत हो गई। वहीं, गंभीर रुप से घायल गणेश कुमार का टीएमएच में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन एमजीएम पहुंचे। यहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक सोनू मुंडा के भाई राजीव मुंडा ने बताया कि भाई अपने एक दोस्त की बाईक लेकर रात करीब 9 बजे थाना मोड़ जाने की बात बोल घर से निकला था। रात करीब 2 बजे पुलिस ने फोन कर बताया कि सड़क हादसे में वह घायल हुआ है।
(Tata Kandra Road Accident)
अस्पताल पहुंचने पर भाई बात कर रहा था। लेकिन टीएमएच ले जाने के क्रम में उसने भी दम तोड़ दिया। जबकि राहुल कुरुआ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईक की स्पीड काफी थी। खंभे से टकराने के बाद बाईक के आगे का चक्का बलास्ट कर गया। पुलिस ने बताया कि तीनाें युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर हेलमेट पहनते ताे शायद उनकी जान बच जाती।
राहुल चला रहा था बाईक:
पुलिस ने बताया कि बाइक राहुल करुआ चला रहा था। वह मूल रुप से सीनी का रहने वाला था। घटना के बाद उसका सिर भी खंभे से टकरा गया। वह अपने मामा नीरज करुआ के घर पर रह कर गम्हरिया में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पर उसके पिता रमेश करुआ समेत अन्य सीनी से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन सीनी ले गए। जबकि सोनू मुंडा का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित बर्निंग घाट किया गया।
माैत का हाईवे बना टाटा-कांड्रा मार्ग:
अगर हम टाटा-कांड्रा मार्ग की बात करें ताे यह माैत का हाईवे बन गया है। यहां एक सप्ताह में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन इसमें कुल चार लोगों की माैत हाे चुकी है। जहां 12 जनवरी को आरआईटी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ सत्येंद्र सिंह (54) की मौत हुई थी। वहीं 13 जनवरी को कांड्रा ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुकू माझी की मौत हुई थी। जबकि शनिवार को दो की मौत हुई ।
READ ALSO: Cyber Crime: 10.40 लाख रुपये नकद के साथ दो साइबर ठग गिरफ्तार