Home » Tata Motors : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को सरकार से मान्यता, रजिस्टर बी में तीसरी बार नाम दर्ज

Tata Motors : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को सरकार से मान्यता, रजिस्टर बी में तीसरी बार नाम दर्ज

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम राशि दोगुनी, यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक 18 अप्रैल को

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (कार्यकारिणी) के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। यूनियन का नाम झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा तीसरी बार संवैधानिक रूप से रजिस्टर बी में दर्ज कर उसे पूर्ण मान्यता दे दी गई। इस उपलब्धि के बाद यूनियन कार्यालय में जश्न का माहौल देखा गया। मंगलवार को यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी कि यूनियन चुनाव के बाद चुनी गई कार्यकारिणी को श्रम विभाग से मान्यता दिलाने के लिए आवेदन दिया गया था। आवेदन पर विचार के बाद विभाग ने संवैधानिक प्रक्रिया के तहत यूनियन का नाम रजिस्टर बी में दर्ज कर मान्यता प्रदान की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में यूनियन के गठन के बाद से ही सभी कार्यक्रम व प्रक्रियाएं संविधान के अनुरूप पारदर्शिता के साथ संचालित की जाती रही हैं।

यूनियन के महामंत्री ने आगे बताया कि यूनियन समय-समय पर कमेटी मीटिंग आयोजित करती है और हर तीन साल पर निबंधन संविधान के तहत लोकतांत्रिक चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी का गठन करती है। उन्होंने कहा कि इस मान्यता से यूनियन और मजबूत होगी और मजदूरों के हक में बेहतरी से काम कर सकेगी। यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि संवैधानिक तरीके से कार्यकारिणी के नाम का रजिस्टर बी में दर्ज होना संगठन की मजबूती का प्रमाण है। इससे यूनियन को न केवल कानूनी ताकत मिलेगी, बल्कि मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सरकार से सहयोग लेना भी आसान होगा।

गाजे-बाजे के साथ निकला विजय जुलूस मान्यता मिलने की खुशी में मंगलवार को यूनियन पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने टाटा मोटर्स के मेन गेट से यूनियन कार्यालय तक गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य जुलूस निकाला। इस दौरान यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया। कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: मेडिक्लेम राशि हुई दोगुनीप्रेसवार्ता में यूनियन महामंत्री ने यह भी बताया कि यूनियन और प्रबंधन के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है।

इस समझौते के तहत मेडिक्लेम (इंश्योरेंस) की राशि को पहले के 75 हजार रुपये से बढ़ाकर अब 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। 18 अप्रैल को होगी कार्यकारिणी की बैठक महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि यूनियन की अगली कार्यकारिणी बैठक 18 अप्रैल को होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Read also- Jamshedpur Traffic Jam: मानगो चौक पर चारों तरफ से आमने- सामने वाहन, भीषण जाम से रेंग रही गाड़ियां

Related Articles