Home » Vande Bharat Fare : मात्र 485 से शुरू है वंदे भारत का किराया, जानें कहां के लिए कितने का टिकट

Vande Bharat Fare : मात्र 485 से शुरू है वंदे भारत का किराया, जानें कहां के लिए कितने का टिकट

अगर आप टाटानगर से वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़कर 30 किलोमीट दूर चांडिल स्टेशन तक सफर करते हैं तो भी आपको चेयर कार के लिए 485 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 845 रुपये चुकाने होंगे।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को टाटानगर से चलने वाली टाटा-पटना वंदे भारत को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रेलवे की ओर से टाटा-पटना वंदे भारत के लिए किराया भी तय कर दिया है। टाटा से पटना के लिए चेयर कार पर 1115 और एक्जीक्यूटिव क्लास से लिए 2130 रुपये देने होंगे।

खानपान का चार्ज भी जुड़ा होगा किराए में
रेलवे की ओर से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन के लिए जो किराया निर्धरित किया गया है उसमें खानपान यानि कैटरिंग का चार्ज भी शामिल है। टिकट लेते समय ही वेज या नानवेज का आप्शन देना होगा। उस हिसाब से यात्रियों को खाने-पीने का सामान यात्रा के दौरान मिलेगा। टाटा-बरहमपुर में चेयर कार के लिए 1620 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2815 रुपये देने होंगे। रेलवे की ओर से इस ट्रेनों के लिए बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। यह ट्रेन 18 सितंबर से यात्रियों के लिए चलाई जाएगी।

इतना होगा किराया

    चेयर कार      एग्जीक्यूटिव क्लास

टाटा से चांडिल – Rs.- 485-845
टाटा से मूरी – Rs.-565-1015
टाटा से बोकारो – Rs.-655-1195
टाटा से गोमो – Rs.-705-1300
टाटा से पारसनाथ – Rs.-740-1370
टाटा से कोडरमा – Rs.-865-1620
टाटा से गया- Rs.- 985-1855
टाटा से पटना – Rs.- 1115-2130

टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन के रूट में किया गया बदलाव
उद्घाटन से ठीक पहले टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। पहले इस ट्रेन को सप्ताह में छह दिन बोकारो व गोमो स्टेशन से होकर परिचालित करने की घोषणा की गई थी। रेलवे की नई अधिसूचना के अनुसार अब यह ट्रेन गोमो होकर सप्ताह में पांच दिन चलेगी। वहीं अब रविवार को टाटानगर और सोमवार को पटना से चलनेवाली टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस बरकाकाना, डाल्टनगंज, गढ़वा, सोननगर और गया होकर चलेगी। गोमो और बरकाकाना होकर चलनेवाली यह ट्रेन तीन जोड़ी अलग-अलग नंबरों के साथ चलेगी।

Related Articles