जमशेदपुर : Tata Steel Foundation Employees Union : टाटा स्टील फाउंडेशन इंप्लाइज यूनियन की बैठक अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने प्रबंधन और यूनियन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए टाटा स्टील की सामाजिक सुरक्षा और आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में सहयोग के उद्देश्य को प्राथमिकता दी। श्री पांडेय ने यूनियन के तीन रिक्त पदों पर सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया। इनमें सर्वसम्मति से अजय प्रताप सिंह को महासचिव तथा कमेटी मेंबर के रूप में मो मुमताज खान व जामाडोबा से गिरधारी महतो को मनोनीत किया गया।
बैठक में अध्यक्ष श्री पांडेय ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्यों और कमेटी मेंबरों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि टाटा स्टील जैसी विश्वविख्यात कंपनी के साथ काम करने का सौभाग्य हम सबके लिए गर्व की बात है। टाटा स्टील के कार्य, प्रतिबद्धता और मजदूरों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सराहना करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बीके डिंडा ने प्रबंधन और यूनियन के सामूहिक निर्णयों के महत्व को टाटा स्टील की संस्कृति में रेखांकित किया।
सभी के विचार सुनने के बाद अध्यक्ष श्री पांडेय ने आश्वस्त किया कि वे और उनकी टीम प्रबंधन से मिलेंगे और जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें सुलझाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा उन्होंने माइंस व कोलियरी विजिट और बोनस के बाद की स्थितियों पर भी ध्यान देने का वादा किया। संयुक्त सचिव वीरेंद्र तियु ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बैठक में यूनियन के सलाहकार विजय खान, अध्यक्ष के सलाहकार ददन सिंह, संयुक्त सचिव वीरेंद्र तियु, उपाध्यक्ष शिव चरण टुडू, लखन हांसदा, उपाध्यक्ष राम कृष्ण, वेस्ट बोकारो यूनिट के सहायक सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान नवामुंडी और जोड़ा से गोपाल बेहरा, जमशेदपुर से वेंकट राव और कोषाध्यक्ष ललिता वेज उपस्थित थे।
Read Also-Champai Soren : पूर्व CM चम्पाई सोरेन पहुंचे गुवाहाटी, मां कामाख्या देवी का किया दर्शन