Jamshedpur (Jharkhand): टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए शुरू की गई प्रतिष्ठित मिलेनियम स्कॉलरशिप 2024 के लिए चयनित विद्यार्थियों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है। इस स्कॉलरशिप के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 430 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें उनकी शैक्षणिक प्रगति में सहायता प्रदान की जाएगी।
ओपीआर ग्रेड कर्मचारियों के 80 बच्चों को मिलेगी 75,000 रुपये की स्कॉलरशिप
जारी की गई सूची के अनुसार, ओपीआर ग्रेड (OPE-R) कर्मचारियों के कुल 80 प्रतिभाशाली बच्चों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। इन चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 75,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें।
ऑफिसर और कर्मचारियों के बच्चों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में स्कॉलरशिप
इसके अलावा, ऑफिसर ग्रेड के कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी विभिन्न श्रेणियों में स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है। इंजीनियरिंग (जनरल) श्रेणी में 41 विद्यार्थियों, पीजी (जनरल) श्रेणी में 13 विद्यार्थियों, मेडिकल (जनरल) श्रेणी में 10 विद्यार्थियों और अन्य श्रेणियों के 3 विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 36,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि मिलेगी।
वहीं, कर्मचारियों के बच्चों की बात करें तो इंजीनियरिंग (जनरल) श्रेणी में सबसे अधिक 127 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसके अलावा, इंजीनियरिंग (एससी/एसटी) श्रेणी में 4, पीजी (जनरल) श्रेणी में 46, पीजी (एससी/एसटी) श्रेणी में 2, डिप्लोमा (जनरल) श्रेणी में 9, डिप्लोमा (एससी/एसटी) श्रेणी में 1 और अन्य (जनरल) श्रेणी में 6 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है।
लड़कियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप, इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में मिलेगा प्रोत्साहन
टाटा स्टील ने इस छात्रवृत्ति योजना में लड़कियों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया है। इसके तहत, इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप के लिए 5 लड़कियों, पीजी (जनरल) के लिए 8 लड़कियों, डिप्लोमा (जनरल) के लिए 2 लड़कियों और अन्य (जनरल) श्रेणी के तहत 1 लड़की का चयन किया गया है। टाटा स्टील की इस पहल से बड़ी संख्या में मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे अपने करियर को बेहतर दिशा दे सकेंगे।