Jamshedpur News : जमशेदपुर के टाटा जूलॉजिकल पार्क में पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे एक भालू की मंगलवार देर रात मौत हो गई। भालू को चिकित्सकों की निगरानी में लगातार इलाज दिया जा रहा था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। भालू की मौत की खबर मिलते ही जिले के पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मुंडा और क्षेत्रीय वन पदाधिकारी (DFO) सबा आलम अंसारी टाटा जू पहुंचे। इसके बाद पशु चिकित्सकों की एक टीम ने भालू का पोस्टमार्टम किया।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकेगा कि भालू की मौत किसी बीमारी, संक्रमण, उम्र या किसी अन्य कारण से हुई है। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिपोर्ट से पहले किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
टाटा जू प्रबंधन भी इस घटना को लेकर सतर्क है और अन्य जानवरों की सेहत की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी संभावित संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।