Jamshedpur : चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़न दस्ता टीम ने शुक्रवार को सुबह टाटानगर स्टेशन पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से नोकिया कंपनी का चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक टेल्को के प्रेमनगर का रहने वाला राहुल कुमार सिन्हा है।
उड़नदस्ता टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को रेल थाना टाटानगर के हवाले कर दिया है। फिलहाल, जीआरपी आरोपी युवक के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल कर रही है। झारखंड में रेलवे की सुरक्षा एजेंसियांचोरी की घटनाओं पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही हैं।
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करते युवक गिरफ्तार, RPF की उड़नदस्ता टीम ने दबोचा
29

