Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन के पास मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब राहगीरों ने एक युवक को खुलेआम चापड़ लेकर सड़कों पर घूमते देखा। मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और युवक को पकड़कर यातायात पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान गम्हरिया निवासी रोहन कर्मकार के रूप में हुई है। पूछताछ में रोहन ने बताया कि वह साकची आया था, जहां से वह बर्मामाइंस स्थित अपने एक दोस्त के घर गया। उसी दौरान उसने साकची से एक चापड़ खरीदा। उसका दावा है कि उसने यह चापड़ घर पर चिकन काटने के लिए लिया है। स्टेशन से वह पैदल आदित्यपुर की ओर जा रहा था।
हालांकि, युवक की हालत नशे में थी और वह बार-बार अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाने की बात कही, तो वह घबरा गया।मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने तुरंत बागबेड़ा थाना को सूचित किया। फिलहाल युवक को बागबेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।इस घटना से एक बार फिर टाटानगर स्टेशन और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
Read also – Jamshedpur JCB Accident : जेसीबी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत