Jamshedpur (Jharkhand) : टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में रविवार रात एक अप्रत्याशित घटना से हड़कंप मच गया। शहर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) भोला प्रसाद अपनी स्कॉर्पियो कार से स्टेशन पहुंचे थे, तभी पार्किंग में तैनात कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उनसे पार्किंग की पर्ची कटाने की जिद करने लगे।
डीएसपी के साथ बदसलूकी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पार्किंग कर्मियों की इस हरकत से डीएसपी भोला प्रसाद खासे नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल फोन कर आसपास मौजूद पुलिस पार्टी को मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर बदतमीजी कर रहे चार से पांच पार्किंग कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और वहां से खदेड़ दिया। इस घटना के चलते स्टेशन परिसर में करीब आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्किंग कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बाद में स्टेशन पर तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया।
जीआरपी ने मांगी पार्किंग कर्मचारियों की जानकारी
विवाद की गंभीरता को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पार्किंग कर्मचारियों की आधार कार्ड फोटो सहित पूरी जानकारी मांगी है। पार्किंग मैनेजर को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों की सूची जीआरपी को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही, सभी पार्किंग कर्मियों को कंपनी के पहचान पत्र (आईडी कार्ड) के साथ पार्किंग के अंदर आने और बाहर जाने वाले दोनों गेटों पर मुस्तैद रहने का आदेश जारी किया गया है।
डीएसपी ने घटना पर साधी चुप्पी
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब डीएसपी भोला प्रसाद से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग संचालन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read also : F-7 फाइटर ट्रेनर ढाका में माइलस्टोन कॉलेज के पास क्रैश, इलाके में मचा हड़कंप
Permalink (URL Slug): tatanagar-station-parking-staff-stops-dsp-car-ruckus-jharkhand
SEO Keywords: Tatanagar railway station parking, DSP car stopped, Bhola Prasad DSP, parking staff misbehavior, GRP action, railway station chaos
Focus Keywords: Parking staff stops DSP car, Tatanagar station parking row, DSP Bhola Prasad incident
Catch Words: Parking workers vs DSP, Tatanagar station drama, DSP’s car blocked, Police action, हंगामे का माहौल
Meta Description: टाटानगर स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों ने डीएसपी की गाड़ी रोककर पर्ची मांगी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।