Jamshedpur (Jharkhand) : यदि आप अगस्त से अक्टूबर के बीच टाटा नगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। रेलवे प्रशासन ने नॉन-इंटरलॉकिंग से जुड़े जरूरी कार्यों के कारण इस अवधि में टाटा नगर से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने, उनके मार्ग में परिवर्तन करने और कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन या प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू ट्रेन 30 अगस्त, छह सितंबर, 13 सितंबर, 20 सितंबर और 27 सितंबर को पूरी तरह से रद्द रहेगी। इसके अलावा, चक्रधरपुर और राउरकेला के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन (68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर) का परिचालन भी इन्हीं तिथियों पर रद्द रहेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया है। यमुनानगर से पुरी जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस (18478) को 29 अगस्त, पांच सितंबर, 12 सितंबर, 19 सितंबर, 26 सितंबर, तीन अक्टूबर और चार अक्टूबर को अपने सामान्य मार्ग टाटा नगर की बजाय आईबी-जेसुगुडा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होकर चलाया जाएगा। सामान्य दिनों में यह ट्रेन आईबी-जेसुगुडा-राउरकेला-टाटा नगर-हिजली-भद्रक-कटक के रास्ते अपनी यात्रा पूरी करती है।
इस्पात एक्सप्रेस का आंशिक समापन और प्रारंभ
हावड़ा से टिटलागढ़ और कांताबांजी जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस (22861/12871) का संचालन अब टाटा नगर तक ही सीमित रहेगा। यानी टाटा नगर से आगे कांताबांजी और टिटलागढ़ के बीच इस ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी। इसी तरह, टिटलागढ़ और कांताबांजी से हावड़ा आने वाली इस्पात एक्सप्रेस (12872/22862) को अब राउरकेला में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और राउरकेला से हावड़ा तक की इसकी सेवा रद्द रहेगी। यह बदलाव 30 अगस्त, 6 सितंबर, 13 सितंबर, 20 सितंबर, 27 सितंबर और चार अक्टूबर को प्रभावी रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी ट्रेन के नंबर की स्थिति की जांच अवश्य कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।