सेंट्रल डेस्क/TCS Q1 Results Preview: लिस्टेड कंपनियों के प्रदर्शन का वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट्स आने का सिलसिला तो शुरू हो ही चुका है, मगर आज का दिन काफी खास रहने वाला है। क्योंकि आज यानी 11 जुलाई 2024 को टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रिजल्ट आने की तारीख है।
टीसीएस का रिजल्ट न केवल शेयर बाजार की दिशा तय करने वाला हो सकता है बल्कि यह भी अनुमान लगाया जा सकेगा कि आने भारत की दूसरी आईटी कंपनियों की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस क्यू1 एफवाई25 में कैसे रहने वाले हैं।
TCS Q1 Results Preview: एचसीएल टेक का रिजल्ट कल जारी होगा
आज टीसीएस का रिजल्ट जारी होने के बाद ही तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक का रिजल्ट भी कल यानी 12 जुलाई 2024 को पेश हो जाएगा। टीसीएस के रिजल्ट्स आने से पहले शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिली थी। निफ्टी आईटी के शेयर 387.90 अंक फिसल गए जो 1.03 फीसदी की गिरावट थी। इसमें भी सबसे ज्यादा 1.77% गिरावट टीसीएस के शेयरों में देखने को मिली थी।
TCS Q1 Results Preview: रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी की उम्मीद
वहीं अगर फाइनेंशियल्स पर नजर डालें तो कंपनी के रेवेन्यू में इस तिमाही में 1.6% की बढ़त की उम्मीद है। वही विदेशी बिजनेस से आय में 1.4% की ग्रोथ संभव है। बीएसएनएल समेत अन्य डील्स में रैंप-अप होने से आय में उछाल दर्ज हो सकता है। लेकिन वेतन खर्च बढ़ने से मार्जिन पर असर का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही बीएफएसआई वर्टिकल, डील विन और मांग के आउटलुक पर नजर रहेगी।
TCS Q1 Results Preview: जारी रहा चढ़ाव-उतार का सिलसिला
टीसीएस स्टॉक प्राइस की बात करें तो गुरुवार को आईटी कंपनी का शेयर सुबह टॉप गेनर्स में से था। वहीं शेयर कल 3,909 पर बंद हुआ था और आज इंट्राडे में 3,973 रुपये पर गया था। लेकिन फिर ये फ्लैट ट्रेड कर रहा था। पिछले 5 दिनों में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। वहीं पिछले 1 महीने में इसमें डेढ़ पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है और 6 महीनों में ये ढाई पर्सेंट चढ़ा है।
TCS Q1 Results Preview: वित्तीय सेवाओं व टेलीकॉम सेक्टर में कमजोरी का अनुमान
वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, टीसीएस की रेवेन्यू ग्रोथ पहले की तिमाहियों में मिले मजबूत ऑर्डरों के बढ़ने से होगी। साथ ही बीएसएनएल डील से 15,000 करोड़ रुपये आएगा, जिससे मार्च 2024 तिमाही के मुकाबले मामूली वृद्धि हो सकती है। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि वित्तीय सेवाओं और टेलीकॉम क्षेत्रों में राजस्व कमजोर रह सकता है।
ज्यादातर ब्रोकरेज का अनुमान है कि वेतन में बढ़ोतरी और यूटिलाइजेशन रेट में कमी के कारण टीसीएस के ब्याज से पहले टैक्स मार्जिन में 140 से 186 बेसिस पॉइंट की गिरावट हो सकती है।
TCS Q1 Results Preview: नतीजों का दिखेगा असर
बीएसई फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च 2024 को टीसीएस के पास कर्मचारियों की संख्या 6,01,546 थी। कंपनी ने बाजार को नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में 12.5 फीसदी की कमी और कैंपस हायरिंग के प्रति उत्साही प्रतिक्रिया की सूचना दी। शेयर बाजार नतीजे आने के बाद नौकरी छोड़ने और नई नियुक्तियों के रुझान पर नजर रखेगा।
TCS Q1 Results Preview: टीसीएस में घट गई है कर्मचारियों की संख्या
वहीं देखने वाली बात है कि FY2024 की शुरुआत में कर्मचारियों की संख्या में कमी होना शुरू हुई थी और यह मार्च तिमाही में भी जारी रही और इस दौरान सालाना आधार पर 2.2 फीसदी की कमी देखने को मिली थी। वित्त वर्ष 24 की शुरुआत में कंपनी के करीब 6.14 लाख कर्मचारी थे जो वित्त वर्ष के आखिर तक घटकर करीब 6 लाख रह गए थे।
TCS Q1 Results Preview: AI पर फोकस कर रही कंपनी
कंपनी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी विशेष फोकस कर रही है। Q4FY24 के रिजल्ट्स आने के बाद कंपनी ने बताया था कि उसके पास अब तक 3,00,000 ऐसे कर्मचारी हो गए हैं जो बुनियादी एआई स्किल में प्रशिक्षित हैं और उसकी योजना प्रत्येक कर्मचारी को ट्रेन करने की है।
TCS Q1 Results Preview: यह भी लगाया जा रहा अनुमान
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, FY25 में कंपनी 1,100-1,200 करोड़ रुपये की डील कर सकती है। ब्रोकरेज ने एक प्रीव्यू नोट में कहा कि ध्यान इस बात पर होगा कि टीसीएस कैसे जरूरी खर्चों में अपनी ताकत का लाभ उठाकर FY2025 में रेवेन्यू ग्रोथ में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। टीसीएस ने कई बड़ी डील्स भी जीती हैं, जो FY2025 में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी में योगदान दे सकती हैं।