घाटशिला : राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने गुरुवार को कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कुल 44,750 प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की बहाली करने जा रही है। इसके अलावा 26 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी काउसिलिंग चल रही है। इतना ही नहीं, जनजातीय भाषा में 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है, इसलिए राज्य में किसी भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी।
घाटशिला में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य में इंटर के छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक रही है। लेकिन, हम किसी भी छात्र-छात्राओं के भविष्य से हम खिलवाड़ नही होने देंगे। राज्य के 168 इंटर कॉलेज के लगभग 2 लाख छात्र-छात्राओं को प्लस-2 स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। इसे लेकर सभी प्लस-2 स्कूलों में डीएमएफटी फंड से 4-4 कमरों वाला भवन बनाया जाएगा। इसके साथ ही इन स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में देश की सबसे बेहतर लाइब्रेरी जिला से अनुमंडल स्तर तक बनाई जाएगी। इसके लिए आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में 4885 दिन भाजपा की सरकार ने राज्य में काम किया। हमारी सरकार भी लगभग छह साल रही है, जिसमें दो साल कोरोना में चला गए। एक साल ईडी की जांच में गए। बचे तीन साल में हमने दर्जनों योजना धरातल पर उतारी, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। भाजपा जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय तक धरना-प्रदर्शन कर हमारी सरकार को जनता के नजर में दिग्भ्रमित कर रही है और भष्ट्राचारी सरकार बता रही है। भाजपा वाले बताएं कि उन्होंने पिछले 20 साल में राज्य के विकास के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट का विरोध आज कौन कर रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जमुना टुडू भाजपा की है और आज वह खुलकर एयरपोर्ट का विरोध कर रही है, फिर झामुमो कहां दोषी है। रामदास सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार जो कार्य कर रही है, उससे घबराकर विपक्षी दल उलजलूल बयानबाजी कर रही है, क्योंकि जनता अब उसे फिर चुनने वाली नही है। संवाददाता सम्मलेन में झामुमो को प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, कालीपद गोराई, कॉजल डॉन, प्रधान सोरेन, हिरा सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Read Also: XLRI Jamshedpur News : एक्सएलआरआई और एक्सेंचर के बीच हुआ MoU, शिक्षा व उद्योग के बीच की खाई होगी कम