Home » बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपनी ही स्कूल की शिक्षिका के साथ वीडियो हुआ था वायरल

बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपनी ही स्कूल की शिक्षिका के साथ वीडियो हुआ था वायरल

पिछले कई दिनों से अपने ही स्कूल की शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो के कारण चर्चा में थे। पिंटू रजक की हत्या को उनके आपत्तिजनक वीडियो और उससे जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिहार। बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के पास एक सरकारी स्कूल के टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शिक्षक का अपने ही विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था।

शिक्षक का नाम पिंटू रजक बताया जा रहा है, जिनकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब पिंटू बाइक से अपने स्कूल गगरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 5-6 की संख्या में आए कुछ अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और सीने में तीन गोलियां दाग दीं। खबरों के अनुसार, शिक्षक पिंटू रजक शेखपुरा के अरियरी प्रखंड स्थित हुसैनाबाद गांव के निवासी थे। 2006 में शिक्षा मित्र के रूप में नौकरी शुरू की थी।

आपत्तिजनक वीडियो के कारण चर्चा में थे

पिछले कई दिनों से अपने ही स्कूल की शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो के कारण चर्चा में थे। ग्रामीणों ने बताया कि 2022 में पिंटू रजक का अपने ही स्कूल की एक टीचर के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना से गांव में काफी विवाद खड़ा हो गया था। मामला इतना बढ़ गया था कि गांव वालों ने पंचायत बुलाई थी। ग्रामीणों ने जिले के डीएम से दोनों शिक्षकों को हटाने की मांग की थी।

तबादला होने के बाद, उसी स्कूल में ट्रांसफर लेकर लौट आए

इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों का तबादला अलग-अलग स्थानों पर कर दिया था, लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों ही टीचर वापस उसी स्कूल में ट्रांसफर लेकर लौट आए थे। इस पर ग्रामीणों ने फिर से विरोध जताया, लेकिन इस बार कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

हत्या से पहले आया था धमकी भरा फोन

मारे गए शिक्षक की पत्नी प्रमिला देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को पिंटू रजक को धमकी भरा फोन आया था, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके अगले ही दिन सुबह उनकी हत्या कर दी गई। पिंटू रजक के दो बेटे उत्तम और उदय, पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही मामले की जांच

पिंटू रजक की हत्या को उनके आपत्तिजनक वीडियो और उससे जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही मामला शांत नहीं हुआ था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों को खंगाल रही है। इस हत्या ने इलाके में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

Related Articles