Home » ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया बनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया बनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • कैप्टन रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक 76 रन
  • 6 गेंद शेष रहते हुए 252 रनों का पूरा कर लिया लक्ष्य
  • केएल राहुल और आर जाडेजा ने नाबाद खेलते हुए जिताया मैच

दुबई : रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। 6 गेंद शेष रहते हुए टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया। 49 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 76 रन, शुभमन गिल ने 31, विराट कोहली ने 1, श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने नाबाद 34,आर जाडेजा ने नाबाद 9, हार्दिक पांड्या ने 18, अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए।

इसके पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। गौरतलब है कि यह मैच उसी पिच पर खेला गया, जिस पर भारत-पाकिस्तान मैच खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए, जिन्होंने 63 रन की धीमी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली। तीसरी बार की। चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने के लिए भारतीय टीम को 252 रन बनाने का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए।

कीवियों की ओर से रचिन रवींद्र और विल यंग ने बहुत बढ़िया शुरुआत दिलाई। रवींद्र ने 29 गेंद में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। केन विलियमसन केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की 57 रनों की पार्टनरशिप ने काफी हद तक न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करवाई। मिचेल ने 63 रन और फिलिप्स ने 34 रनों की पारी खेली। अंत में माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 251 के स्कोर तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड ने 40 ओवर में बनाए थे 172 रन

न्यूजीलैंड ने 40 ओवर समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे। यहां से अगले 10 ओवरों में न्यूजीलैंड ने केवल 2 विकेट गंवाए और कुल 79 रन बना डाले। खासतौर पर माइकल ब्रेसवेल की 53 रनों की पारी टीम इंडिया के लिए आउट ऑफ सिलेबस आई। उन्होंने 40 गेंद में तेजतर्रार अंदाज में खेलते हुए 53 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। एक समय ऐसा लग रहा था, जैसे न्यूजीलैंड ज्यादा से ज्यादा 230 रन का स्कोर बना पाएगी, मगर ब्रेसवेल की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड 250 रन के स्कोर को पार करने में कामयाब रहा।

Read Also- IND vs NZ: भारत को खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड से मिला 252 का लक्ष्य, कुलदीप-वरुण ने झटके 2-2 विकेट

Related Articles