पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं राजद नेता तेज प्रताप यादव और उनका निजी जीवन। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह अनुष्का यादव के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तेज प्रताप अनुष्का के लिए इजहार-ए-इश्क करते दिख रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा- यह पारिवारिक मामला है
इस पूरे विवाद पर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा-
‘यह उनके परिवार और पार्टी का आंतरिक मामला है। इसमें किसी को भी टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है। मैं सिर्फ इतना मानता हूं कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए’।
बिहार में विकास को लेकर चिराग पासवान का बयान
बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को एक-एक कर पूरा किया है। आगे उन्होंने कहा कि ‘बिहार की लंबे समय से मांग थी एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट की, जिसे पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार किया गया है’। चिराग ने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी और बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाएगी।
12 साल से रिलेशन में हैं तेज प्रताप और अनुष्का!
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस खुलासे के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वहीं, तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय भी सामने आईं और पूरे मामले को ‘पारिवारिक ड्रामा’ करार दिया।
ऐश्वर्या ने सवाल उठाया कि उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए।