पॉलिटिकल डेस्क, पटना : बिहार में बीते रविवार को नई सरकार (Tejashwi Yadav Security) का गठन हुआ। इस नई सरकार के गठन के साथ ही राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य सरकार ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पद से हटने के बाद और नेता विरोधी दल होने के नाते सुरक्षा घटा दी गई है। अब इन्हें राज्य सरकार की तरफ से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी।
गृह विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना
दरअसल, बिहार सरकार के गृह विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह कहा गया है कि राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण हेतु दिनांक 30.01.2024 को राज्य सुरक्षा समिति की सम्पन्न बैठक में की गई अनुशंसा के आलोक में तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, बिहार के संबंध में अद्यतन Threat Assessment Report के आधार पर “Z+ Plus” श्रेणी के स्थान पर माननीय मंत्रीगण को देय सुरक्षा प्रदान की जाती है।
डिप्टी सीएम के पद से हटते ही घट गई सुरक्षा (Tejashwi Yadav Security)
तेजस्वी यादव जब तक बिहार के डिप्टी सीएम थे, तब तक उन्हें सरकार द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। लेकिन, जैसे ही उन्होंने सरकार छोड़ी, उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत तेजस्वी को बिहार के मंत्रियों की तरह ही सुरक्षा मिलेगी। गृह विभाग ने 30 जनवरी को की गई समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है।
वीवीआईपी को दी जाती है यह सुरक्षा
पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे नेताओं को ये सुरक्षा मिली हुई है। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो तैनात होते हैं। ये जवान हर तरह से ट्रेंड होते हैं। किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इनके पास मॉर्डन टेक्नोलॉजी के हथियार होते हैं।
जेड प्लस के घेरे में दोनों डिप्टी सीएम
वहीं दूसरी तरफ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद दोनों को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। सम्राट चौधरी को पहले से जेड सुरक्षा मिली हुई थी, तो वहीं विजय सिन्हा को वाई सुरक्षा दी गई थी। अब दोनों के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। दोनों के साथ 24 घंटे एक दर्जन से अधिक कमांडो रहेंगे। उनके घर पर भी हमेशा एक दर्जन गार्ड की तैनाती रहेगी।
READ ALSO: बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति का संबोधन, जानिए क्या कहा प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने…