Home » Bihar News: पटना में छात्र संसद के दौरान हादसा, तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे

Bihar News: पटना में छात्र संसद के दौरान हादसा, तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे

सेल्फी लेने के दौरान धक्का-मुक्की और आपाधापी में कांच का गेट टूट गया। कार्यकर्ता सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

by Reeta Rai Sagar
Tejashwi Yadav escapes as glass door shatters at Bapu Sabhagar in Patna.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। पटना के बापू सभागार में आयोजित छात्र संसद के कार्यक्रम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाहर निकलने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। धक्का-मुक्की में सभागार का कांच का गेट टूट गया और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सुनील के सिर में गहरी चोटें आईं, जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सेल्फी लेने की होड़ में हुआ हादसा
बताया जाता है कि जब तेजस्वी यादव कार्यक्रम समाप्त कर सभागार से बाहर निकले तो मौजूद कार्यकर्ता सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान धक्का-मुक्की और आपाधापी में कांच का गेट टूट गया। गनीमत यह रही कि तेजस्वी यादव उस वक्त बाल-बाल बच गए, हालांकि कांच के टुकड़े लगने से सुनील कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हजारों लोगों की भीड़ से बिगड़े हालात
बापू सभागार में केशरी यादव द्वारा आयोजित छात्र संसद में हजारों लोग मौजूद थे। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, भीड़ में अव्यवस्था फैलने लगी और कांच का गेट पूरी तरह टूट गया। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, हालांकि प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया।

प्रशासन ने इलाज,सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया

तेजस्वी यादव सुरक्षित रहे, मगर सुनील कुमार के घायल होने से कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे लोगों में चिंता और नाराजगी फैल गई। प्रशासन ने घायल कार्यकर्ता के उचित इलाज और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

Read Also: Jharia Master Plan: झरिया कोलफील्ड में प्रभावित लोगों का होगा पुनर्वास, केंद्र ने दी नए मास्टर प्लान को स्वीकृति

Related Articles