Home » Jamshedpur Accident : पोटका में अनियंत्रित टेंपो पेड़ से टकराई, चालक गंभीर

Jamshedpur Accident : पोटका में अनियंत्रित टेंपो पेड़ से टकराई, चालक गंभीर

* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका में प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर...

by Anand Mishra
Wrecked auto-rickshaw in Potka accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतीलता गांव में सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार टेंपो (Auto Rickshaw) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरा गई, जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के हकेगोड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय गणेश बोदरा के रूप में हुई है।

हाता की ओर जा रही थी टेंपो, गीतीलता के पास हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गणेश बोदरा अपने टेंपो से अपने घर से हाता की ओर जा रहे थे। तभी गीतीलता के पास अचानक उनका वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधे एक पेड़ से जा टकराया। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय टेंपो में कोई अन्य सवारी मौजूद नहीं थी।

घायल चालक एमजीएम अस्पताल रेफर

घटना की सूचना मिलते ही पोटका पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन गणेश बोदरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वाहन या तो तेज गति के कारण अनियंत्रित हुआ या फिर सड़क की खराब स्थिति भी हादसे का कारण बन सकती है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles