लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल में उग्रवादियों ने बीती रात आतंक मचाते हुए कोयला परिवहन में लगे पांच डंपर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उग्रवादियों ने लगभग 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जाता है कि तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर लौट रहे पांच डंपर को 12 हथियारबंद उग्रवादियों ने लातेहार जंगल के पास रोका। उन्होंने वाहन चालकों की पिटाई करने के बाद वाहनों में आग लगा दी। साथ ही घटनास्थल पर जेजेसी उग्रवादी संगठन के नाम से एक पर्चा भी फेंका गया। पर्चे में चेतावनी दी गई है कि बिना संगठन से वार्ता किए कोयला परिवहन कार्य जारी रहा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी नक्सलियों द्वारा कोयला परिवहन वाहनों को निशाना बनाया गया है। ऐसे मामलों के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Read also- Danapur News : दानापुर में युवक ने खुद को लगाई आग, घरेलू विवाद में पुलिस कार्रवाई से निराश