जम्मू : Kupwara Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ कुमकरी इलाके में शुरू हुई, जिसमें सेना के तीन जवान घायल भी हो गए हैं, लेकिन जवानों ने एक आतंकी को ढेर भी कर दिया है। इसके साथ ही आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान सेना ने एलओसी पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया है।
बता दें कि कुपवाड़ा में तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है, जो जिले के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई। वहीं सुरक्षा बलों ने संभावित आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। वहीं सुरक्षा बलों ने शनिवार को छिपे हुए आतंकवादियों को खोज निकाला, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए।
Kupwara Terrorist Attack : सेना ने 23 जुलाई को भी मार गिराया था एक आतंकी
बता दें कि कुपवाड़ा में 23 जुलाई को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। वहीं इस फायरिंग में जहां सेना का एक जवान शहीद हुआ था, वहीं सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। यह एनकाउंटर जिले को लोलाब इलाके में त्रिमुखा टॉप के पास हुआ था। गोलीबारी में नॉन कमीशंड ऑफिसर दिलावर सिंह घायल हुए थे, जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मंगलवार को ही पुंछ में हुए एनकाउंटर में लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हुए थे। वहीं 23 जुलाई को भी सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेरकर ऑपरेशन चलाया गया था। इसके साथ ही बता दें कि जुलाई महीने के 27 दिन में जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें अब तक 13 जवान शहीद हुए है। वहीं 13 आतंकी ढेर किए गए हैं।
Kupwara Terrorist Attack : 500 पैरा कमांडो जम्मू कश्मीर में तैनात
आर्मी सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना को पाकिस्तान की तरफ से करीब 50 आतंकियों के भारत में घुसने का इनपुट मिला है। वहीं आतंकी प्रदेश के पहाड़ी इलाके में छिपे हैं। इस सूचना पर एक्शन मोड में आते हुए भारतीय सेना ने करीब 500 पैरा कमांडो जम्मू कश्मीर में तैनात कर दिए हैं, जो लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
वहीं इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने अपने जवान खोए हैं, तो इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों को भी ढेर किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आतंकी सेना के जवानों को निशाना बना रहे हैं। 8 जुलाई को कठुआ में सेना के ट्रक पर भी हमला किया गया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
Read Also-टीपीसी के उग्रवादियों ने दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कोल माइंस के दो हाइवा में लगाई आग

