रांची : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज गुरुवार को रांची एयरपोर्ट लाया गया। जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पर पहुंचा, वहां शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित थे।

उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई।बाबूलाल मरांडी ने कहा, “मनीष रंजन जैसे वीरों की कुर्बानी से ही देश की सुरक्षा संभव हो पाती है। सरकार को चाहिए कि वह शहीद के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करे।”मनीष रंजन हैदराबाद स्थित आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह परिवार के साथ घूमने कश्मीर गए थे। बुधवार को पहलगाम के एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर हुए आतंकी हमले में उनकी जान चली गई। उस समय उनके साथ उनकी पत्नी जया मिश्रा, 12 वर्षीय बेटा और 8 वर्षीय बेटी भी मौजूद थे।

शहीद अधिकारी के पार्थिव शरीर को रांची लाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पूरे एयरपोर्ट परिसर में गमगीन माहौल था।