Jamshedpur : झारखंड के पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला और बड़ा बांदुआ गांव के बीच बहने वाली नदी पर अब पुल का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। शनिवार को इस परियोजना का विधिवत शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों की भारी उपस्थिति में किया।
यह क्षण गांववासियों के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गया, क्योंकि आजादी के बाद से ही इस पुल की मांग की जा रही थी। बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ने पर गांव का संपर्क बाकी क्षेत्र से कट जाता था, जिससे दैनिक जीवन ठप पड़ जाता था। अब पुल बनने से तेतला और बड़ा बांदुआ के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्य यंत्रों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से लिया है और ठोस कार्रवाई की है।
कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ने कहा, “मेरा संकल्प है कि पोटका विधानसभा के हर गांव तक विकास की रौशनी पहुंचे। हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली अबुआ सरकार ने मेरी अनुशंसा पर अब तक 60 से अधिक सड़कों की मरम्मत और मजबूतीकरण की योजना स्वीकृत की है। इसके साथ ही दर्जनों पुल और पुलियों के निर्माण को भी मंजूरी मिली है, ताकि हर गांव मुख्य मार्ग से जुड़ सके।”
शिलान्यास कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण नेता भी उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य लोगों में मुखिया अमृत माझी, सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, ग्रामप्रधान श्यामचरण सरदार, शत्रुघ्न सरदार, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, जगदीश माझी, भुताड़ मुर्मू, दासों टुडू, पंकज पाल, अर्धेंदु गोप, सोनाराम मुर्मू, प्रदीप सरदार, रविन्द्र सरदार, सत्यनारायण सरदार, रमेश महतो, भुवनेश्वर सरदार, भोगलु टुडू, विधासागर दास, बिरेन पात्र और चक्रधर महतो शामिल थे।
Read also Tatanagar Station Accident : OHE की चपेट में आकर झुलसे किशोर की मौत