नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस दुनिया के हर कोने में फैले हुए हैं. ये वो कप्तान हैं जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी का मालिक बनाया है. लेकिन उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई पापड़ बेले हैं, जिसका अंदाजा धोनी पर बनी बायोपिक फिल्म देखकर लगाया जा सकता है. धोनी ने करियर की शुरुआत में जो इत्तेफाक किया उसे देख कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम भी हैरान रह गई.
धोनी ने अपने करियर का पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ लगाया, फिर चाहे वनडे हो या फिर टेस्ट. धोनी के इत्तेफाक की बात करें तो उन्होंने पहला टेस्ट शतक करियर के पांचवे मुकाबले में ठोका था. वहीं, वनडे करियर में भी उन्होंने अपना पहला शतक लगाने के लिए पाकिस्तान की टीम चुनी और पांचवे वनडे में ही शतक ठोक दिया. यही नहीं, माही ने दोनों शतकों में 148 रन ही चुने. ऐसे में एक नहीं बल्कि दोनों फॉर्मेट में वह पाकिस्तान को संघर्ष करवाते नजर आए.