रांचीः रांची के नामकुम थाना में तैनात दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने कार्रवाई तब की जब दारोगा को एक केस को मैनेज करने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। राजधानी रांची में घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला दूसरा दारोगा है। इससे पहले, कोतवाली थाने के एक सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत
मामला एक केस के संदर्भ में सामने आया है, जिसमें पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि नामकुम थाने में लड़की के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए कांड संख्या 262/24 के अनुसंधानकर्ता दारोगा चंद्रदीप प्रसाद लगातार केस को मैनेज करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीड़ित के अनुसार चंद्रदीप प्रसाद ने उन्हें एक लाख रुपये की डिमांड की थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 30 हजार रुपये कर दिया था। पीड़ित ने इस मामले में पहले ही न्यायालय से जमानत ले ली थी, बावजूद इसके दारोगा उन्हें प्रताड़ित कर रहा था।
शिकायत के बाद कार्रवाई
एसीबी को लिखित शिकायत दी गई, जिसके बाद एसीबी ने जांच की और मामले की पुष्टि होने पर एक टीम गठित की। टीम शुक्रवार को नामकुम थाना पहुंची और पीड़ित से रिश्वत लेते हुए दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।