Home » झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 9 जून अंतिम तिथि

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 9 जून अंतिम तिथि

by Dr. Brajesh Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जेईई मेंस का रिजल्ट घोषित होते ही झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से राज्य के 16 सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई-बीटेक कोर्स में नामांकन होगा। इसके लिए अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के आधार पर राज्य मेधा सूची जारी की जाएगी। जेईई एडवांस का रिजल्ट आने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन यानी जोसा भी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके जरिए देशभर के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 38 जीएफटीआई की ऑल इंडिया कोटा सीटों पर आवेदन का मौका मिलेगा। इन संस्थानों में नामांकन जेईई मेंस के स्कोर और ऑल इंडिया रैंक के आधार पर होगा।

आवेदन की यह है प्रमुख तिथि

जेसीईसीईबी ने जेईई मेंस में सफल विद्यार्थियों से आवेदन की मांग की है। सफल विद्यार्थी जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी और बीसी-टू अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये देने होंगे। वहीं दिव्यांग विद्यार्थी जरूरी दस्तावेज के साथ नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त आवेदन के आधार पर राज्य मेधा सूची को तैयार कर दो जुलाई को जारी किया जायेगा। आवेदन में संशाेधन 10 से 12 जून तक हाेगा। जबकि स्टेट मेरीट लिस्ट जून काे जारी की जाएगी।

काउंसेलिंग के जरिये होगा सीटों का आवंटन

मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की काउंसेलिंग विभिन्न चरणों में होगी। इस दौरान विद्यार्थी अपने च्वाइस इंजीनियरिंग स्ट्रीम का चयन कर सकेंगे। मेरिट के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीइ-बीटेक सीट का आवंटन होगा। वर्ष 2023 में राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 5496 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी थी।

Related Articles