Home » Bagbera Water Crisis : ब्लॉक भेज दिया बस्ती का पानी टैंकर, बागबेड़ा में मचा त्राहिमाम

Bagbera Water Crisis : ब्लॉक भेज दिया बस्ती का पानी टैंकर, बागबेड़ा में मचा त्राहिमाम

जुस्को टावर पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति और भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बागबेड़ा में पानी टैंकर के समय पर नहीं पहुंचने को लेकर रविवार की सुबह एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी और भाजपा नेता जुस्को के पानी टावर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
शनिवार की सुबह 7:00 बजे तक बागबेड़ा में टैंकर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज होकर समिति और भाजपा नेता जुस्को के टावर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रभारी प्रभात कुमार से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सुबह 7:30 बजे टैंकर बागबेड़ा के लिए रवाना हो गया है, जिसकी पुष्टि चार्ट देखकर की गई और उसका फोटो भी लिया गया।

इसके बाद सुबोध झा ने जुस्को के जीएम आरके सिंह से फोन पर बात की और शिकायत दर्ज कराई। आर.के. सिंह ने कहा कि टैंकर की सेवा 5 अप्रैल से लगातार दी जा रही है और इसकी स्वीकृति 4 अप्रैल को ही दी गई थी।

विधायक के कार्यक्रम में भेजा गया टैंकर

विवाद तब और बढ़ गया जब यह पता चला कि आज का टैंकर पोटका विधायक संजीव सरदार के एक कार्यक्रम के लिए भेजा गया था, जहां से उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। समिति ने इसे राजनीतिक दिखावा बताते हुए विरोध जताया।

जनता को बरगलाने की कोशिश : सुबोध झा


सुबोध झा ने कहा कि डीसी अनन्या मित्तल के आदेश और सांसद विद्युत वरण महतो के सहयोग से बागबेड़ा, घाघीडीह, और किताडीह क्षेत्रों में टैंकर से नियमित पानी आपूर्ति शुरू की गई है। यह सेवा समिति के माध्यम से 5 अप्रैल को विधिवत उद्घाटन के बाद शुरू हुई थी।

जन आंदोलन का परिणाम है यह व्यवस्था


भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि यह टैंकर सेवा वर्षों से जन आंदोलन और प्रशासनिक सहयोग से चल रही है। आज विधायक द्वारा टैंकर को अपने राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करना ओछी सियासत है।

टैंकर दूसरी जगह भेजना दुर्भाग्यपूर्ण : विनोद राम


समिति संयोजक विनोद राम ने कहा कि बागबेड़ा के लिए भेजा गया टैंकर दूसरी जगह चला गया, यह बहुत गलत और आपत्तिजनक है। “जल ही जीवन है, और इसके साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” उन्होंने कहा।

Read also Jamshedpur Drug Racket : नशीली दवा बिक्री का जाल फैलाने वाले मास्टर माइंड फरार, चल रही छापेमारी

Related Articles