आजमगढ़ : जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें नेपाल के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए घायल
मृतकों की पहचान दीपा (35), उनके पति गनेश (45) और गंगा (40) के रूप में हुई है। घायल हुए व्यक्तियों में ऋतिक दूबे (21), कोपिला देवी (35), अविशंकर (25) और शुभम पोखराल (22) शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
महाकुंभ से वापस लौट रहे थे सभी
यह घटना उन श्रद्धालुओं के साथ घटी जो महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे और वापस नेपाल लौट रहे थे। सभी यात्री रूपनदेही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी थे। सोमवार सुबह आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।