मुंबई : सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले की जांच की थी, जो जून 2020 में उनके असमय निधन के बाद शुरू हुई थी। इस मामले में किसी प्रकार की साजिश का संदेह था, लेकिन हाल ही में सीबीआई ने मामले को बंद कर दिया और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सौविक चक्रवर्ती को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई ने उनकी मौत में किसी प्रकार के खेल की संभावना को नकारा है।
सीबीआई ने की केस को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग
अब, इस मामले में ताजा अपडेट के अनुसार, सीबीआई ने मंगलवार रात को मामले की समापन रिपोर्ट की सुनवाई के लिए और अधिक समय की मांग की है। इसके साथ ही सीबीआई ने मामले को मुंबई के साउथ स्थित एस्प्लेनेड कोर्ट में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन भी किया है। अब तक, इस मामले की सुनवाई बांद्रा कोर्ट में हो रही थी, क्योंकि मामला वहीं दर्ज किया गया था। रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों और दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप था कि उन्होंने अभिनेता को फर्जी प्रिस्क्रिप्शन पर मानसिक दवाएं—क्लोनाज़ेपाम और क्लोर्डियाज़ेपोक्साइड—दवाइयों का सेवन करने के लिए दी थीं, जो एनडीपीएस एक्ट की धारा 36 और 38 के तहत आती हैं।
मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई तक
हालांकि, अब सीबीआई ने मामले को बंद कर दिया है। मंगलवार को जब इस मामले की सुनवाई हुई, तो सीबीआई के जांच अधिकारी और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि वे मामले के स्थानांतरण के लिए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) से आवेदन करेंगे। आगे पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने बताया कि ‘हम इस मामले को सीबीआई के लिए निर्धारित कोर्ट में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं’।
अब इस मामले की सुनवाई 3 जुलाई तक टाल दी गई है।