पटना : खगड़िया-अगुवान- सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने आज अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को पुल के सुपर स्ट्रक्चर टूटकर गिरने की घटना की विस्तृत जांच कराने और दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
नदी में पुल के टूटकर गिरने की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि इसी पुल के निर्माणाधीन हालत में दो बार धराशाई होने से इसके निर्माण के तरीके और इसमें इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।