कोडरमा : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को कोडरमा के डोमचांच स्थित सीएम हाई स्कूल के मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में योगी ने बीजेपी के पक्ष में जोरदार भाषण दिया और राज्य की मौजूदा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में झारखंड में भी हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा।
झारखंड को ‘लूट का प्रदेश’ बनाने का आरोप
योगी आदित्यनाथ ने झारखंड की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने इस प्रदेश को “लूट का प्रदेश” बना दिया है। उन्होंने विशेष रूप से झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब ने भारत को लूटा था, वैसे ही आलमगीर आलम ने झारखंड की खनिज संपदा को लूट लिया। योगी ने कहा, “झारखंड खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण है, लेकिन इस राज्य में आज भी विकास नहीं हो रहा है। यह सब इन पार्टियों के भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण है।”
बीजेपी सरकार की तुलना, यूपी और झारखंड का विकास
योगी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जहाँ भी बीजेपी की सरकार है, वहां विकास हो रहा है और राज्य के संसाधनों का सही इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि 2017 के बाद यूपी में माफियाओं और गुंडों की सत्ता खत्म कर दी गई है और अब राज्य में शांति और विकास का माहौल है। योगी ने यह भी कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार आने पर राज्य में भी माफिया राज का अंत होगा और विकास की नई लहर चलेगी।
देश की सुरक्षा और पाकिस्तान पर तंज
योगी आदित्यनाथ ने देश की सुरक्षा पर भी बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने कभी भी देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय चीन भारत को धमकी देता था, लेकिन आज चीन अपनी हरकतों को रोक रहा है। कश्मीर में धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यह कदम कश्मीर में अमन-चैन लाने और पाकिस्तान के लिए सख्त संदेश देने वाला था।
झारखंड की समस्याएं और बीजेपी का समाधान
योगी आदित्यनाथ ने झारखंड की समस्याओं पर भी चर्चा की, विशेषकर बालू की तस्करी और घर बनाने के लिए बालू की कमी के मुद्दे पर। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बालू की तस्करी में सरकार के लोग लिप्त हैं, जिससे आम जनता को घर बनाने में मुश्किलें हो रही हैं। बीजेपी की सरकार आने पर, उन्होंने दावा किया कि राज्य में बालू की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी और हर किसी को अपने घर का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा।
21 लाख घर और युवाओं के लिए भत्ता
योगी ने बीजेपी की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की गारंटी है – 21 लाख घरों को पक्का मकान, मुफ्त में बालू, और युवाओं को भत्ता। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा किए गए बड़े फैसलों का जिक्र किया जैसे राम मंदिर का निर्माण, जिससे देशभर में गौरव की भावना जागृत हुई है। योगी ने यह भी कहा कि “आधिकारिक योजना” के तहत हर किसी को उनके हक का मिल रहा है।
महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी किया संबोधित
इस चुनावी सभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी अपने विचार रखे। उनके अलावा बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव और अमित यादव ने भी सभा को संबोधित किया और बीजेपी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
झारखंड में ‘डबल इंजन’ सरकार का वादा
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के क्रम में यह स्पष्ट किया कि ‘डबल इंजन की सरकार’ ही झारखंड का भला कर सकती है। उनका कहना था कि जहां एक तरफ राज्य में महागठबंधन की सरकार खड़ी है, वहीं बीजेपी की सरकार आने पर प्रदेश का हर क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। योगी का यह बयान राज्य में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को और भी मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है। उन्होंने झारखंड में भ्रष्टाचार, माफियाओं और गलत नीतियों के खिलाफ अपनी पार्टी की स्थिति को और स्पष्ट किया। झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है, और इस सभा ने उस रणनीति को और मजबूती से पेश किया है।
Read Also- राजद नेता कैलाश यादव का पीएम मोदी पर तंज, “लालू यादव हैं नरेंद्र मोदी से अधिक लोकप्रिय”