Home » Jharkhand Theft : मुजफ्फरपुर गया था परिवार, उलीडीह में चोरों ने घर से साफ कर दिया नकदी व जेवरात

Jharkhand Theft : मुजफ्फरपुर गया था परिवार, उलीडीह में चोरों ने घर से साफ कर दिया नकदी व जेवरात

भतीजी की शादी से घर लौटे तब हुई घटना की जानकारी, दरवाजा खोलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती के रहने वाले रजनीश सिंह के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां से करीब 2.50 लाख रुपये के जेवरात और लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए हैं। यह घटना तब हुई जब रजनीश सिंह अपने परिवार के साथ 25 फरवरी को भतीजी की शादी में बिहार के मुजफ्फरपुर गए हुए थे। मंगलवार को, जब वह अपने घर लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। रजनीश सिंह ने घर का दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख कर उनका दिल धक से हो गया। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी खुली हुई थी। वह समझ गए कि घर में चोरी हुई है।

खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे चोर

चोरों ने घर के पिछले हिस्से की खिड़की के ग्रिल को तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अंदर की आलमारी में रखे कीमती जेवरात और नकदी चुराई और फरार हो गए। चोरों ने घर के सामने से कुछ भी छेड़छाड़ नहीं की, जिससे यह भ्रम बना रहा कि घर में सब कुछ सामान्य है। इसी वजह से पड़ोसियों को चोरी की इस घटना की भनक नहीं लग सकी।

रजनीश सिंह ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की है, और चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

थमने का नाम नहीं ले रही हैं चोरी की घटनाएं

यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि जमशेदपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर लगातार बंद घरों को निशाना बना रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग डर और असुरक्षा की भावना महसूस कर रहे हैं। चोरी की कई घटनाएं ऐसी हैं जिनका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इस वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं।

Related Articles