इंटरटेनमेंट डेस्क: हॉलीवुड फिल्म बार्बी का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल गया है। इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। इस फिल्म ने अबतक तीन सप्ताह के भीतर ही एक अरब डॉलर कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया है। बार्बी इस सप्ताह में 5 करोड़ 30 लाख अमरीकी डॉलर की कमाई की है। इसकी कमाई के आगे बॉलीवुड कहीं नहीं टिकता। बॉलीवुड की कोई भी फिल्म इस फिल्म की कमाई के आगे आस पास भी नहीं है। इस फिल्म की निर्देशक ग्रेटा गर्विंग है। उन्होंने एक महिला निर्देशक के रूप में सबसे ज्यादा फिल्म की कमाई करने वाली बन गई है। इससे पहले पेंटी जेनकिस का रिकॉर्ड था, जिन्होंने महिला निर्देशक के रूप में फिल्म “वंडर वूमन” की कमाई 82.18 डॉलर थी।
हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ ने एक अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई कर कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है।
मार्गोट रॉबी अभिनीत और निर्मित यह फिल्म पिछले तीन सप्ताह से शीर्ष पर विराजमान है।
21 जुलाई को हुई थी रिलीज
हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ 21 जुलाई को रिलीज हुई थी। जिसके बाद से कमाई के मामले में लगातार टॉप पर बनी हुई है। बार्बी फिल्म को बनाने में कुल बजट 12 सौ करोड़ है। वहीं यह फिल्म तीन सप्ताह के भीतर 8 हजार करोड़ की कमाई कर चुकी है। अभी भी यह फिल्म बंपर कमाई कर रही है। वही इससे पहले “वंडर वुमन” ने 6 हजार 780 करोड़ की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस के आधुनिक इतिहास में अबतक केवल 53 फिल्म ही एक अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई कर पाई हैं।