Home » Jamshedpur Firing: सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करते नजर आए बदमाश, पुलिस पहचानने में जुटी

Jamshedpur Firing: सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करते नजर आए बदमाश, पुलिस पहचानने में जुटी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित गरीब नवाज कॉलोनी में वर्चस्व की जंग अब फायरिंग तक पहुंच गई। शनिवार को तड़के हुए इस गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक कॉलोनी में खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है, जो फिलहाल गुप्त स्थान पर इलाज करवा रहा है। पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

इस मामले में जुगसलाई निवासी मोहम्मद रमजान ने थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रमजान ने पुलिस को बताया कि करीब तीन महीने पहले एक युवक ने साकची में वाहन की नंबर प्लेट बनवाने का ऑर्डर दिया था। उस काम का कुल 600 रुपए तय हुआ था, लेकिन युवक ने महज 400 रुपए ही चुकाए और बाकी के 200 रुपए बकाया रह गए।

जब रमजान ने बाकी पैसे मांगने की कोशिश की तो विवाद गहराता चला गया। युवक ने अपने साथियों को बुलाकर पहले गाली-गलौज की और फिर देखते ही देखते मामला फायरिंग तक पहुँच गया।

फिलहाल जुगसलाई पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read also – Jugsalai Firing: जुगसलाई में बदमाशों के दो गुटों के बीच फायरिंग में एक घायल, पुलिस खाली हाथ

Related Articles