सेंट्रल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक साहूकार ने अपनी पत्नी की गोली मार दी। साहूकार ने अपनी शिक्षिका पत्नी पर तीन राउंड फायर किए। इनमें से एक गोली पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद स्कूल टीचर ने जयपुर में रह रहे अपने बेटे को कॉल किया और घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में हरि विला गली नंबर दो होलीका मैदान की है।
गोली लगने के बाद मां को बेटी लेकर पहुंची अस्पताल
जानकारी के अनुसार, आरोपी सुबोध वर्मा पेशे से साहूकार हैं। लोगों को ब्याज पर रुपए देते हैं। उनकी पत्नी वंदना वर्मा केपीएस स्कूल में शिक्षक हैं। शादीशुदा जोड़े के दो बच्चे हैं। शिक्षिका और साहूकार का बेटा अविरल वर्मा जयपुर में रहकर फूड एंड टेक्नोलॉजी में एमएससी की पढ़ाई कर रहा है। जबकि बेटी वान्या वर्मा मुरादाबाद में ही स्टडी कर रही है। घायल मां को नाबालिग बेटी ने मोहल्ले के लोगों की मदद से दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पिता अकसर मां के सिर पर तान देते थे बंदूक
घटना के बाद दंपत्ति के बेटे अविरल ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। पिता अक्सर छोटी-छोटी बातों पर मां के साथ गाली-गलौज करते थे। लाइसेंसी पिस्टल सिर पर तानने की आदत बना चुके थे। रविवार देर रात भी इसी तरह के विवाद के दौरान उन्होंने मां को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी सुबोध वर्मा फरार हो गया, जबकि उसकी नाबालिग बेटी वान्या ने मोहल्ले के लोगों की मदद से मां को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।