पाकुड़ : झारखंड में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। यहां तक की पुलिस हिरासत से भी भाग जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पाकुड़ से सामने आया है, जहां पत्नी के हत्या का आरोपी मालपहाड़ी ओपी निवासी कबिरुल शेख पुलिस की हिरासत से बुधवार तड़के फरार हो गया। आरोपी ने शौच जाने का बहाना बनाया, और फिर शौचलय से निकला ही नहीं और फरार हो गया। इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी।
पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। ऐसी घोर लापरवाही बरतने की वजह से एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने ओपी प्रभारी आशीष कुमार समेत ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा जिले के एसपी से की है।
इस तरह हुआ फरार
स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी को हाजत में रखा गया था, आरोपी को बुधवार जेल भेजना था। इसी बीच आरोपी ने शौच जाने का आग्रह किया। जिसके बाद उसे शौच के लिए जाने को कहा गया। इसके बाद आऱोपी शौच करने के घुसा फिर उससे निकला ही नहीं। काफी देर तक शौचालय में रहने के कारण पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई आवाज नहीं आयी। फिर ऊपर से शौचालय में झांका, तो कबिरुल फरार मिला।
इससे ओपी में तैनात पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये। वहां तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी की शरू की। वहीं इस पर एसडीपीओ अजित कुमार ने कहा कि यह ओपी पुलिस की लापरवाही है। सभी पर कार्रवाई होगी।
READ ALSO : सुरक्षाबलों ने आठ किलो का आइईडी बरामद कर नक्सली साजिश की विफल
पूरा मामला यहां समझिए
दो महीने पहले कबिरुल शेख के साथ मालपहाड़ी ओपी अंतगर्थ चेंगाडांगा की 19 वर्षीय सुंदरी बीबी की शादी हुई थी। पिछले 10 दिन से आरोपी अपने ससुराल में रह रहा था। मंगलवार सबह दोनों पति पत्नी में मामूली बात पर विवाद हुआ।
इसी से गुस्साएं कबिरुल ने सुंदरी के गले में पेचकस घोंप कर बेहरमी से हत्या कर दी थी और भाग गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा। कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की वजह से कबिरुल को मंगलवार को जेल नहीं भेजा गया था। इसी बीच आरोपी बुधवार को फरार हो गया।