इंटरटेनमेंट डेस्कः एक फिल्म की इन दोनों विशेष चर्चा है। नाम है- द साबरमती रिपोर्ट। राजस्थान के बाद अब इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को देखा और इसकी सराहना की। फिल्म देखने के बाद उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी और साथ फिल्म को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद योगी ने इस प्रकार की फिल्मों को सत्य को प्रकाश में लाने का साहसिक कदम बताया। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले विक्रांत मेसी ने भी योगी से मुलाकात की। योगी ने कहा कि पूरी टीम को बधाई। टीम ने वास्तविक सत्य को बाहर लाने का काम किया है। लखनऊ में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में योगी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ शामिल हुए। इससे पहले मेसी ने योगी से उनके निवास स्थान पर भी मुलाकात की थी।
विक्रांत ने कहा, स्नेह के लिए शुक्रिया
योगी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि फिल्म अभिनेता विक्रांत मेसी ने निवास पर औपचारिक भेंट की। विक्रांत ने भी तस्वीरों को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर मिला। उनकी सराहना से पूरी टीम प्रेरित हुई। इस सम्मान और स्नेह के लिए दिल से शुक्रिया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की सराहना की थी। मोदी ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था कि सच को प्रकाश में लाना अच्छा है।
गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
गौरतलब है कि यह फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर घटित हुए गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म का उद्देश्य इस दर्दनाक घटना के असली पहलुओं को सामने लाना है और उस समय के सामाजिक एवं राजनीतिक संदर्भ को प्रदर्शित करना है। यह फिल्म न केवल एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, बल्कि इसके माध्यम से दर्शकों को उन घटनाओं के पीछे के कारणों और प्रभावों को भी समझाने की कोशिश की गई है।
फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन
फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना, और रिद्धि डोगरा नजर आए हैं, जबकि इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके बाद से इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से फिल्म के निर्माता और इसके दर्शकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फिल्म को टैक्स फ्री करने से यह न केवल राज्य में अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी, बल्कि इसके माध्यम से समाज में इस ऐतिहासिक घटना को समझने की भी संभावना बढ़ेगी।
इन राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री हुई
फिल्म अब तक मध्य प्रदेश, हरियाणा, छतीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री हो गई है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।