झारखंड : मैनाटांड़ प्रखंड के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका के बीच के विवादास्पद संबंधों को लेकर जमकर बवाल हुआ। ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब बच्चों ने अपने घर जाकर परिजनों को शिक्षकों की हरकतों के बारे में बताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों ने शिकायत की थी कि बीपीएससी चयनित शिक्षक और शिक्षिका कई बार स्कूल में अनुचित स्थिति में पाए गए हैं। सोमवार को एक क्लास रूम में डेस्क को बेड बनाकर दोनों ने उस पर चादर डालकर सोने की कोशिश की। वहीं, बुधवार को महिला शिक्षिका ने अपने साथी शिक्षक की गोद में बैठकर उन्हें खाना भी खिलाया। इस स्थिति को देखकर छात्रों ने अपने घर जाकर माता-पिता को पूरी कहानी सुनाई, जिसके बाद ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और हंगामा मचाने लगे।
ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलने पर हेडमास्टर ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी भी स्कूल पहुंचीं। इस दौरान, सरपंच श्रवण कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिक्षा के मंदिर में ऐसे अश्लील हरकतों का कड़ा विरोध किया।
जांच में मिली गंभीरता
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी। इस दौरान बीआरपी बिहारी राम, एमडीएम प्रभारी शशि कुमार, और लेखपाल निर्भय कुमार ने भी मामले की जांच की। कृष्णा कुमारी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए हैं और शिक्षा के मंदिर में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
हालांकि, आरोपित शिक्षक और शिक्षिका ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनका संबंध सामान्य है और बच्चों ने उनकी गतिविधियों को गलत तरीके से समझा। इस स्कूल में कुल छह शिक्षक हैं, जिनमें से चार शिक्षक नियोजित हैं, जबकि एक शिक्षक और शिक्षिका की नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से 2023 में हुई है।
सामुदायिक चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने स्कूल और स्थानीय समुदाय में गंभीर चिंता पैदा कर दी है। लोग शिक्षा के मंदिर को ऐसे कृत्यों से मुक्त रखने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
Read Also- Jharkhand Crime News : 85 लाख का डोडा लोड ट्रेलर को पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार