Home » Delhi Triple Murder : युवक गया था मॉर्निंग वॉक पर, लौटने पर घर में मिली पिता, मां व बहन की लाश

Delhi Triple Murder : युवक गया था मॉर्निंग वॉक पर, लौटने पर घर में मिली पिता, मां व बहन की लाश

नेब सराय में हुई घटना, चाकू घोंपकर की गयी हत्या

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह एक अधेड़ दंपति और उनकी बेटी की उनके घर में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकरी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दंपति के बेटे अर्जुन ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटकर शवों को देखा।

फोरेंसिक टीम पहुंची

एक अधिकारी ने बताया कि उसने पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने फिर पुलिस को बुलाया। अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराध टीम तथा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और प्रथम दृष्टया घर से किसी भी सामान की चोरी या तोड़फोड़ नहीं हुई है।’’

पैसों का विवाद हो सकता है कारण

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन के मामा सतीश कुमार ने कहा, ‘‘राजेश मेरे जीजा थे। मुझे मेरे भांजे (अर्जुन) ने घटना के बारे में फोन पर सूचित किया था। राजेश सेना से सेवानिवृत्त थे और वर्तमान में वह सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, जबकि उनकी बेटी कॉलेज में पढ़ती थी।’’ कुमार ने बताया कि वित्तीय विवाद के कारण हमला होने की संभावना हो सकती है।

‘अब मैं किसके लिए जिऊंगा?’

देवली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल ने पीड़ित के घर जाकर राजेश के बेटे से बात की। जरवाल ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनके बेटे ने मुझसे पूछा, ‘अब मैं किसके लिए जिऊंगा?’ जारवाल ने कहा, ‘‘किसी ने घर में घुसकर पीड़ितों की गर्दन पर चाकू से वार किया।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर रोज लोगों की हत्याएं होना आम बात हो गई है।

Read Also- हजारीबाग में महिला के साथ रेप, आरोपी को परिवारवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Related Articles