रांची। राजधानी रांची में अब चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित एकलव्य टावर में चोरी की घटना घटी है। चोरों ने यहां एक साथ 4 फ्लैट के ताले तोड़ दिए और लाखों के गहने और नकदी उड़ा ले भागे।
फ्लैट के मालिक शहर से बाहर, तोड़े गए घर के ताले
गुरुवार के तड़के सुबह एकलव्य टावर के चार फ्लैट्स का ताला तोड़ कर चोरी की गई है। चोरों ने फ्लैट नंबर 406, 502, 507 और 304 का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिन फ्लैट्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, वे लोग अपने घरों में ताला बंद कर अलग-अलग शहरों में गए हुए हैं। सोसाइटी से ही मिली जानकारी के अनुसार तीनों घरों में 10 लाख से ज्यादा के जेवरात और 5 लाख से ज्यादा की नगद चोरी की गई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर
खबर है कि चोरी की घटना के दौरान बिल्डिंग का गार्ड सोया हुआ था, इसलिए बदमाशों के लिए चोरी करना आसान हो गया। घटना के बाद चेक की गई सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोर हथौड़ी और ताला तोड़ने के लिए औजार लेकर आए थे। चेहरे को ढंकने के लिए चोरों ने मंकी कैप पहन रखा था। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से चप्पलों को भी हाथ में पहन रखा था, ताकि किसी भी तरह की आहट न हो।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस करेगी चोरों की तलाश
फिलहाल फ्लैट के मालिक शहर से बाहर है, उनके वापस आते ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। एफआईआर के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करेगी।