स्पेशल रिपोर्ट, नई दिल्ली : यूएस में सोमवार रात से एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2023) की धूम मची हुई है। इस बीच भारत की फिल्में और वेब सीरीज भी कई कैटेगरी में नॉमिनेट की गई हैं। एकता कपूर (Ekta Kapoor) को 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स (International Emmy Awards) में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
एकता कपूर ने अपने इस अवार्ड को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा है। कॉमेडियन वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए बेस्ट कॉमेडी का पुरस्कार जीता है। उन्होंने ब्रिटिश किशोर सिटकॉम डेरी गर्ल्स-सीजन 3 के साथ ये अवॉर्ड शेयर किया है।
कॉमेडियन वीर दास ने जीता एमी अवॉर्ड्स 2023
वीर दास (Vir Das) की कॉमेडी फिल्म डेरी गर्ल्स सीजन 3 पहले ही एमी अवॉर्ड में नॉमिनेट की गई थी। वहीं, अब वीर दास की एक और कॉमेडी फिल्म ने मंगलवार (यूएस में सोमवार रात) इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में जीत हासिल की है। यह वीर दास का दूसरा इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन था। कॉमेडियन और एक्टर ने अपनी नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल (Netflix Comedy Special), वीर दास: लैंडिंग (Vir Das Landing) के लिए पुरस्कार जीता है।
वीर के इस अवॉर्ड की घोषणा करते हुए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल ने एक ट्वीट किया है और लिखा है- हमारे पास टाई है। कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी वीर दास लैंडिंग को जाती है, जो वियर्डोस कॉमेडी/रॉटेन साइंस/नेटफ्लिक्स के द्वारा निर्मित है। अन्य नामांकितों में अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और फ्रांसीसी शो ले फ्लैम्बो सीजन दो शामिल रही।
वीर दास ने जाहिर की खुशी
अवॉर्ड जीतने के बाद वीर दास ने अपनी कुछ तस्वीरें अवॉर्ड के साथ साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में अपने विचार का इजहार किया। वीर दास ने लिखा, “इंडिया के लिए.. इंडियन कॉमेडी के लिए..हर सांस, हर शब्द। शुक्रिया इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड इस अतुल्य सम्मान के लिए।” इस जीत के बारे में बात करते हुए वीर दास ने कहा- इस अवॉर्ड के लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है जिनके बिना यह संभव नहीं होता।
मशहूर डायरेक्टर एकता कपूर को मिला अवॉर्ड
निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) को भी 51वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस जीत की खुशी शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड का एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं। इस जीत के बारे में उन्होंने कहा- मैं प्रतिष्ठित एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड हासिल करके बहुत खुश हूं। इस तरह ग्लोबल स्केल पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।
हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हैं एकता
उन्होंने कहा – मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं, क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और रिप्रजेंट करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और OTT की दुनिया में जाने का मौका मिला।
इस सम्मान ने मुझे थोड़ी जिम्मेदारी का एहसास कराया है। मुझे लगता है कि यह आवाज जो मुझे दिया गया है, इसका इस्तेमाल दूसरों की भलाई के लिए और उन लोगों को कहानियां सुनाने के लिए करना चाहिए जिनकी बात नहीं सुनी जा रही है।
शेफाली शाह के हाथ से निकला अवॉर्ड
वहीं, एक्ट्रेस शेफाली शाह दिल्ली क्राइम में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से चूक गईं। यह अवॉर्ड मैक्सिन एक्ट्रेस कार्ला सूजा को डाइव में उनकी भूमिका के लिए दिया गया। कैटेगरी में अन्य नॉमिनेशन में डेनिश प्रोजेक्ट द ड्रीमर बिकमिंग कैरेन ब्लिक्सन में कोनी नीलसन और आई हेट सूजी टी में यूके के बिली पाइपर थे। वहीं, शेफाली शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एमी अवॉर्ड्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान उनके साथ वीर दास भी नजर आए हैं।
टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 न्यूयॉर्क में हुआ, जिसमें 14 कैटेगरी में 20 देशों के कुल 56 लोगों को नॉमिनेशन मिला था। इस अवॉर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है। ये अवॉर्ड टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है। एमी अवाॅर्ड एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है।
एमी अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी। पहला एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुआ था। इस सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी में 6 अवॉर्ड दिए गए थे। ये सेरेमनी पहले अमेरिका टीवी शोज पर सेट्रिंक था लेकिन 1973 में इस सेरेमनी को इंटरनेशनल लेवल पर प्रेजेंट किया जाता है।