Home » 10 लाख रुपये बजट वालों के लिए ये 5 सेडान कारें बेस्ट, अच्छी माइलेज के साथ धांसू फीचर्स

10 लाख रुपये बजट वालों के लिए ये 5 सेडान कारें बेस्ट, अच्छी माइलेज के साथ धांसू फीचर्स

by Rakesh Pandey
10 लाख रुपये बजट वालों के लिए ये 5 सेडान कारें बेस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: कार की दुनिया बहुत बड़ी है और यह पूरी तरह से बजट पर डिपेंड करता है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये के आस-पास है तो आप कुछ अच्छी चुनिंदा कारों में से अपनी पसंद का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आप सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी या हैचबैक में से कोई भी कार खरीद सकते हैं। ये कारें फीचर्स, माइलेज या कम्फर्ट में भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।

10 लाख रुपये बजट वालों के लिए ये 5 सेडान कारें बेस्ट

मारुति सुजुकी डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.51 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। अच्छी बात यह है कि इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट बिकते हैं। जहां पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.61 kmpl तक की है, वहीं डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12 km/kg तक है। हुंडई की एंट्री लेवल सेडान ऑरा की एक्स शोरूम प्राइस 6.33 लाख रुपये से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये तक जाती है। ऑरा भी पेट्रोल और सीएनजी, दोनों ऑप्शन में है और इसकी माइलेज भी अच्छी है।

वहीं होंडा अमेज लुक और फीचर्स के मामले में शानदार है। अमेज की एक्स शोरूम प्राइस 7.05 लाख रुपये से शुरू होकर 9.66 लाख रुपये तक जाती है। होंडा अमेज की माइलेज 18.6 kmpl तक की है।

ये कार भी हैं अच्छेऑप्शन :

वहीं टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन इस बजट में एक अच्छी कार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है। इसकी टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12,22,900 रुपये है. इसे आप पेट्रोल और डीजल इंजन में खरीद सकते हैं। मारूति सुजुकी की अर्टिगा जो कि एक 7 सीटर एमपीवी है, आप 10 लाख रुपये के करीब के बजट में खरीद सकते हैं। यह आपकी जरूरत और कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखती है। इस गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। इस कार को आप पेट्रोल और सीएनजी में भी खरीद सकते हैं। पेट्रोल में माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 कार इस बजट में आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये है। यह कार 17-20 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। यह कार भारत की सबसे सेफ कारों में से एक है। ग्लोबल एनसीएपी ने इसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है।

इसके अलावा मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी नई मारुति ब्रेजा भी खरीद सकते हैं। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं अगर आप इस बजट में सेडान कार में रुचि रखते हैं तो आप HYUNDAI VERNA कार पर विचार कर सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 43 हजार 600 रुपये है। कार को आप पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

सालाना पैकेज के आधे बजट से ज्‍यादा महंगी न हो कार:
कार खरीदने के लिए जा रहे हैं तो याद रखें कि आपकी कार की कीमत आपके सालाना पैकेज से आधी कीमत से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। मान लीजिए कि आपका पैकेज 10 लाख का है तो कार 5 लाख तक की, 15 लाख का है तो 7.5 लाख तक की और 20 लाख का है तो 10 लाख तक की कार आप खरीद सकते हैं। कार के बजट का मतलब कार की ऑन-रोड कीमत से है। इसके अलावा कार खरीदते समय भी आपको डाउन पेमेंट, लोन अमाउंट और ईएमआई का कैलकुलेशन कर लेना चाहिए।

कैलकुलेशन के लिए ये फॉर्मूला आएगा काम:

कार खरीदते समय 20/4/10 फॉर्मूला को हमेशा ध्यान में रखें। इसमें 20 यानी कि 20 फीसदी डाउनमेंट है। यानी कि आपकी कार की डाउनपेमेंट आपकी सालाना सैलरी के 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा फॉर्मूले में 4 का मतलब 4 साल से है, यानी कि लोन की अवधि 4 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आखिर में 10 का मतलब है कि 10%, यानी कि ईएमआई की राशि सालाना सैलरी के 10 फीसदी हिस्से से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आप इस फॉर्मूले के मुताबिक अपनी कार को खरीदेंगे, तो कभी भी आपका बजट में दिक्‍कत नहीं आएगी।

READ ALSO : Kia Carens X-Line: किआ मोटर्स के नई कार की एंट्री, जानिए क्या खास है

Related Articles