भागलपुर : नवगछिया अनुमंडल के खरीक क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चकमा देते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना सोमवार रात की है, जब चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाते हुए करीब 3 करोड़ रुपये के आभूषण चुरा लिए। यह चोरी पुलिस थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई और चोरों की गतिविधि को देखे बिना पुलिस सोती रही।
चोरी की पूरी साजिश
बताया जा रहा है कि सचिन ज्वेलर्स शॉप में करीब आधे दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के साथ घुसकर यह वारदात की। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को काले पॉलीथीन से ढक दिया, ताकि उनका चेहरा और हरकतें कैमरे में न कैद हो सकें। हालांकि, उनकी यह हरकत एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को आगे की जांच में मदद मिली।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने करीब 17 मिनट तक दुकान में उत्पात मचाया। वे पहले बगल वाली दुकान की छत के रास्ते दुकान तक पहुंचे। इसके बाद ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और केमिकल डालकर शटर खोला। इसके बाद उन्होंने आभूषणों का डिब्बा छत पर फेंककर, आभूषणों को लेकर छत की दीवार कूदकर भाग गए।
अपराधियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर के लोगों को भनक भी नहीं लगने दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की यह वारदात पुलिस थाना से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज से यह भी साफ दिखाई देता है कि चोरों को दुकान की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे पूर्व-नियोजित थे और उनका खुफिया तंत्र काफी मजबूत था।
चोरों की पहचान और पुलिस की कार्रवाई
सीसीटीवी फुटेज में चोरों के हाथों में घड़ी और कमर में पिस्टल दिख रही है, जिससे यह साफ है कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। हालांकि, चोरी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि चोरों की पहचान जल्द हो जाएगी और वे पकड़े जाएंगे, लेकिन फिलहाल वे पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।
Read Also– Latehar Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, उग्रवादी हथियार छोड़कर भागे