Home » Jamshedpur : सिदगोड़ा बाजार में चार लोगों की मोबाइल चोरी, संदिग्ध युवक पकड़ा गया

Jamshedpur : सिदगोड़ा बाजार में चार लोगों की मोबाइल चोरी, संदिग्ध युवक पकड़ा गया

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में रविवार सुबह खरीदारी के दौरान चार लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, युवक के पास से चोरी के मोबाइल बरामद नहीं हुए। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही संदिग्ध युवक के पिता भी सिदगोड़ा थाना पहुंचे। युवक की पहचान के संबंध में पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ बाजार में खरीदारी करने आया था। इस दौरान साथी का मोबाइल चोरी हो गया। थोड़ी देर बाद यह जानकारी मिली कि अन्य तीन लोगों के मोबाइल भी चोरी हो चुके हैं।

संदेह के आधार पर युवक को पकड़कर पूछताछ की गई। हालांकि, उसके पास से कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ। पुष्पेंद्र ने यह भी कहा कि पकड़ा गया युवक पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

इस घटना के बाद बाजार में स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बाजार में खरीदारी करने आए लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की।

4o

Related Articles