Home » Patna Civil Court Bomb Threat : पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Patna Civil Court Bomb Threat : पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

धमकी मिलने के बाद हर आने-जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। कोर्ट में मौजूद वकीलों और स्टाफ को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। गाड़ियों की भी गहन तलाशी की जा रही है।

by Rakesh Pandey
patna court
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह कड़ा कर दिया गया है। तीनों मुख्य प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम मौजूद है।

सिविल कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान

धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और टाउन एएसपी सहित पीरबहोर थाना की टीम तुरंत कोर्ट परिसर पहुंच गई। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। कोर्ट में मौजूद वकीलों और स्टाफ को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दीक्षा, टाऊन एडीपीओ ने कहा, “कोर्ट के हर कोने को स्कैन किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। गाड़ियों की भी गहन तलाशी की जा रही है।”

गाड़ियों की जांच और सभी प्रवेश द्वार सील

सुरक्षा के मद्देनज़र, कोर्ट के तीनों गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति बिना जांच के कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता। चार पहिया वाहनों को भी रोककर डॉग स्क्वायड की मदद से चेकिंग की जा रही है।

ऋषिकेश नारायण सिंह, अधिवक्ता ने बताया, “अधिवक्ताओं में डर का माहौल है, लेकिन पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग से हमें थोड़ी राहत मिल रही है।”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। बिहार डीजीपी पहले ही सभी ज़िलों के बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दे चुके हैं। अब पटना सिविल कोर्ट को मिली धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था पर और सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस जांच में जुटी, मेल की सत्यता की हो रही पुष्टि

पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने धमकी भरे मेल की पुष्टि करते हुए बताया है कि फिलहाल मेल की सत्यता की जांच की जा रही है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है या कोई गंभीर साजिश। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने इसे पूरी गंभीरता से लिया है।

Read Also- Bihar Land Survey : भूमि सर्वे के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, ‘बदलैन’ वाली जमीन का क्या होगा…

Related Articles