Home » Yogi Adityanath : UP के CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, VIDEO वायरल होने पर हड़कंप

Yogi Adityanath : UP के CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, VIDEO वायरल होने पर हड़कंप

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बस्ती : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सएप ग्रुप पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक वीडियो के जरिए दी गई, जो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। हालांकि, अभी तक धमकी देने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में बस्ती जिला के गौर थाना में शिकायत दर्ज की गई है।

व्हाट्सएप ग्रुप में दी गई धमकी

अभिषेक कुमार दूबे नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह “सनातन धर्म सर्वोपरि” नामक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं, जिसमें 533 लोग जुड़े हैं। इस ग्रुप के एडमिन ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए कह रहा है कि “योगी को बम से उड़ा दूंगा।

“वीडियो वायरल होने से नाराजगी

इस धमकी भरे वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गौर थाना के उप-निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

धमकी देने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वीडियो की सत्यता कितनी है और इसे किस मकसद से शेयर किया गया है। इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती हैं और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।

Read also – ED Case Jharkhand : झारखंड हाईकोर्ट ने निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को दिया अपना प्रतिउत्तर देने का निर्देश

Related Articles