Home » Death Threat SP MP Ziaur Rahman Burke : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Death Threat SP MP Ziaur Rahman Burke : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

by Rakesh Pandey
Death Threat SP MP Ziaur Rahman Burke
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

संभल : समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुउर्रहमान को किसी अज्ञात युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे भी गंभीर बात है कि यह धमकी उनके संभल (उत्तर प्रदेश) स्थित आवास पर आकर दी गई। इस संबंध में सांसद आवास के केयरटेकर ने युवक पर आरोप लगाया है कि यह वही युवक है, जो 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

दूसरे संप्रदाय का बताया जा रहा युवक

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को एक अज्ञात युवक, उनके संभल के दीपा सराय स्थित आवास पर आकर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। सांसद के केयरटेकर के अनुसार धमकी देने वाला युवक दूसरे संप्रदाय का है। यह वही युवक है, जो 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में जबरन घुसने का प्रयास कर रहा था। मौके पर सांसद और उनके पिता आवास पर मौजूद नहीं थे। इस संबंध में नखासा पुलिस को केयरटेकर द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

सांसद आवास के केयरटेकर ने लगाया आरोप

सपा सांसद के आवास के केयरटेकर कामिल (मोहल्ला लोधी सराय निवासी) सांसद के मोहल्ला दीपासराय स्थित आवास पर केयरटेकर के रूप में कार्यरत है। उसका आरोप है कि एक दूसरे संप्रदाय के युवक ने आकर सांसद और उनके पिता के बारे में पूछताछ की और यह बताने पर कि वह आवास पर उपस्थित नहीं हैं, सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उन दोनों ने उसे परेशान कर रखा है। यही युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में भी जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था। केयरटेकर के आरोप के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जामा मस्जिद हिंसा में आया था सांसद का नाम

संभल के जामा मस्जिद में हुई, हिंसा के बाद कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपियों में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का भी नाम सामने आया था। इस संबंध में पुलिस द्वारा मोहल्ला दीपासराय स्थित 20 मकानों की तलाशी ली गई थी। सांसद के आवास पर तलाशी के बाद उन पर बिजली चोरी करने का भी आरोप लगा था।

Read Also- NITISH KUMAR DELHI VISIT : कल दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार, क्या है CM के दौरे का मकसद

Related Articles