Home » रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र, मुर्गा दुकानदार से मांगे 5 लाख रुपये

रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र, मुर्गा दुकानदार से मांगे 5 लाख रुपये

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित केरूकोचा गांव निवासी रवि पाल से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार रवि को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उसे मंगलवार की शाम छह बजे तक डाकुई स्कूल में रुपये रखने को कहा गया है। साथ ही रुपये नहीं देने पर जान मारने और घर में बम फिट कर देने की धमकी दी गई है। पत्र के अंत में “एमआईपी आतंकवादी” लिखा गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गया है।

दुकान के बाहर मिला पत्र


रवि पाल केरूकोचा हाट में मुर्गा की दुकान चलाते हैं। सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के बाहर उन्हें यह धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा गया है “केरूकोचा में मुर्गा काटना बंद करो, नहीं तो तुम्हें हाट में ही शूट कर दिया जाएगा।”

पत्र में यह भी लिखा गया है “आपके घर में बम फिट किया गया है। अगर दुकान बंद नहीं की, तो पूरा परिवार मारा जाएगा।” साथ ही हाट के अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई है कि अगर रवि ने दुकान बंद नहीं की, तो पूरे हाट को बम से उड़ा दिया जाएगा।

प्रारंभिक जांच में विवाद


मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि धमकी भरे पत्र के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि रवि का हाट के कुछ लोगों से विवाद है, जो उसकी दुकान बंद करवाना चाहते हैं। आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने डराने के लिए यह पत्र लिखा है। पत्र की जांच के साथ ही संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

Read Also : धनबाद: चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

Related Articles