Home » DDU Atheletics Meet: कल से शुरू होगी तीन दिवसीय एथेलेटिक्स मीट, 800 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

DDU Atheletics Meet: कल से शुरू होगी तीन दिवसीय एथेलेटिक्स मीट, 800 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

समापन समारोह में प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एथलीट के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टीम एवं ओवर आल चैंपियन टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

by Anurag Ranjan
DDU Atheletics Meet: कल से शुरू होगी तीन दिवसीय एथेलेटिक्स मीट, 800 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक एथेलेटिक्स मीट (DDU Atheletics Meet) का आयोजन कल से होगा। चार से छह फरवरी तक चलने वाले इस एथेलेटिक्स मीट में विश्वविद्यालय और उससे संबंधित सभी महाविद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसका उद्घाटन सुबह 10:30 बजे कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। छह फरवरी को समापन समारोह के मुख्य अतिथि यश भारती पुरस्कार से सम्मानित पूर्वोत्तर रेलवे के क्रीड़ा अधिकारी चंद्रविजय सिंह होंगे। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

महिला एवं पुरुष के लिए 22-22 DDU Atheletics Meet में स्पर्धाएं

क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिलाओं के लिए 22-22 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान खिलाड़ी 168 पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे l प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय परिसर की एथलेटिक्स टीम का चयन दिनांक 25 जनवरी को किया जा चुका है।

क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एथलीट के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टीम एवं ओवर आल चैंपियन टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। विश्वविद्यालय के पुरुष शिक्षकों के लिए रस्साकसी और महिला शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मार्च पास्ट की श्रेष्ठ टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Read Also: Indian Super league: जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा को 3-1 से दी मात, फर्नेस में शानदार प्रदर्शन

Related Articles