Home » साहिबगंज के बरहेट में नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत: इलाके में मातम

साहिबगंज के बरहेट में नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत: इलाके में मातम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज :  झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना घटी है। सोमवार को खैरवा नदी में नहाने के लिए गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। करने वाली बच्चियों की पहचान पतना प्रखंड के मोदीकोला गांव के नसीम अंसारी की 10 वर्षीय बेटी मनतसा परवीन, तालझारी के अबु बकर मोमिन की 11 वर्षीय बेटी सीमा खातून व खैरवा के इदरीस अंसारी की 12 वर्षीय बेटी सिमन खातून के रूप में हुई है। परिजन पोस्टमार्टम कराये जाने बिना ही शव अपने साथ ले गए।

कैसे हुई बरहट में बच्चियों के डूबने की घटना

बताया जाता है कि खैरवा नीचे टोला के रिहान अंसारी के घर गत 16 सितंबर को शादी समारोह था। इसमें बच्चियां अपने परिवार के लोगों के साथ पहुंची थीं। सोमवार को यह बच्चियां एक साथ नदी में स्नान करने के लिए गई थीं। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर यह नदी है। काफी देर तक जब बच्चियां वापस नहीं लौटीं तब परिजन खोजते-खोजते नदी किनारे पहुंचे। वहां कोई बच्ची नहीं दिखी। इसके बाद गांव के अन्य लोग भी पहुंचे। नदी में बच्चियों की खोज शुरू की।

इसी दौरान सबसे पहले पानी में सीमा खातून मिली। स्वजन उसे लेकर बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।चिकित्सक डा. संतोष टुडू ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अन्य दोनाें का बच्चियों की लाश भी बरामद की गई।

READ ALSO : शिवाला घाट शिव मंदिर से मूर्ति की चोरी का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलने के बाद बरहेट थाना के मोहम्मद जमील, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, मोहम्मद एजाज अंसारी आदि पहुंचे।

पुलिस ने स्वजनों को शवों का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी। परिवार के लोगों ने इससे मना कर दिया। इसके बाद सभी बच्चियों के शव स्वजनों को सौंप दिये गये। घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।

Related Articles