Home » Jharkhand Khunti murder case : एक के बाद एक तीन हत्या से सनसनी, पुलिस बोली- अनुसंधान जारी

Jharkhand Khunti murder case : एक के बाद एक तीन हत्या से सनसनी, पुलिस बोली- अनुसंधान जारी

Jharkhand Crime: सीआईडी, तकनीकी टीम और मीडिया के माध्यम से शवों की पहचान और हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं।

by Rakesh Pandey
dead body mathura murder (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में एक के बाद एक तीन हत्या की वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन शवों की बरामदगी के बाद भी अब तक किसी भी मामले में न तो पहचान हो पाई है और न ही हत्यारों का कोई सुराग मिला है। जिनकी हत्या हुई उनमें एक स्कूल शिक्षक, जबकि दो अज्ञात हैं।

अलग-अलग जगह जंगल में मिले शव

खूंटी अनुमंडल क्षेत्र के मारंगहदा थाना क्षेत्र के करोड़ा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। इसके अलावा, मारंगहदा के लांदुप सड़क किनारे एक और युवक का शव मिला। दोनों शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
इसी बीच, खूंटी थाना क्षेत्र के अनीगड़ा जंगल से एक शिक्षक का शव बरामद किया गया। मृतक शिक्षक की मोबाइल CDR की जांच और तकनीकी सेल की मदद से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

तकनीकी जांच और शिनाख्त की कोशिशें जारी

पुलिस का दावा है कि सीआईडी, तकनीकी टीम और मीडिया के माध्यम से शवों की पहचान और हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं। जिले के अन्य थानों से भी शवों की जानकारी साझा की गई है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी।

डीएसपी ने कहा- किया जा रहा गहन अनुसंधान

खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि तीनों हत्या मामलों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। मारंगहदा थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक और एक अज्ञात युवती का शव तथा खूंटी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की हत्या हुई है। हम विभिन्न स्रोतों और तकनीकी जांच के आधार पर अनुसंधान कर रहे हैं। जल्द ही इन मामलों का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

लगातार तीन हत्याओं का रहस्य बने रहना, पुलिस की जांच प्रक्रिया और खुफिया तंत्र की कार्यक्षमता पर प्रश्नचिह्न खड़े करता है। स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा की भावना भी देखी जा रही है।

Read Also- Bihar Hindi News : अररिया में चलती कार बनी आग का गोला, 10 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Related Articles